Mathura News: Panigaon Yamuna Bridge Road Collapse Raises Accident Fears | Mathura News: पानीगांव यमुना पुल पर धंसी सड़क से बड़ा खतरा, हादसों की आशंका | News Track in Hindi

Mathura News: Panigaon Yamuna Bridge Road Collapse Raises Accident Fears | Mathura News: पानीगांव यमुना पुल पर धंसी सड़क से बड़ा खतरा, हादसों की आशंका | News Track in Hindi

10/2/2025, 10:34:43 AM

Mathura News: मथुरा जनपद में लगातार हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिनभर हुई झमाझम बारिश के बाद पानीगांव यमुना पुल के पास सड़क धंसने लगी। इस दौरान सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने से कई फीट गहरे गड्ढे बन गए। स्थिति ऐसी है कि पुल के पास जाने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं को हर समय दुर्घटना का डर बना हुआ है। बरसात के पानी का तेज बहाव पक्की सड़क के नीचे की मिट्टी को बहा ले गया, जिससे जगह-जगह सड़क धंस गई। कई जगहों पर सड़क के बीच गहरे गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में यह गड्ढे बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। श्रद्धालुओं और राहगीरों को यहां से गुजरते समय बेहद सावधानी बरतनी पड़ रही है। समय रहते हुए अगर सरकार ने इसे जल्दी ठीक नहीं कराया तो बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। पानीगांव और वृंदावन को जोड़ने वाली यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। रोजाना यहां से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इस वजह से हादसे की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई है। लोग डर के बीच आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यदि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हालात और बिगड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल और सड़क की हालत जितनी जल्दी हो सके दुरुस्त की जानी चाहिए। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि श्रद्धालु और आम लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें। कुल मिलाकर, पानीगांव यमुना पुल के पास धंसी सड़क लोगों के लिए खतरे का संकेत बन चुकी है। अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।