जोधपुर की 15 वर्षीय राधिका, पढ़ाई संग फास्टफूड बिजनेस से बनी मिसाल

10/2/2025, 10:43:18 AM
जोधपुर : कहते हैं कि इंसान में अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. मेहनत और लगन से इंसान हर मुकाम हासिल कर सकता है. इसी सोच को हकीकत में बदल कर दिखाया है जोधपुर की कुड़ी हाउसिंग बोर्ड रामेश्वर नगर की रहने वाली 15 वर्षीय राधिका ने. जहां इस उम्र में बच्चे पढ़ाई और खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, वहीं राधिका ने पढ़ाई और खेल के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना ली है. पिता का हाथ बंटाते-बंटाते राधिका के मन में अपना बिजनेस शुरू करने का ख्याल आया और उन्होंने "ओम दिल्ली फास्ट फूड" और "Buddies Fast Food" नाम से फास्टफूड पॉइंट खोल डाला.