बीकानेर में लॉन्च हुआ नया रेलवे क्रॉसिंग ऐप, घर बैठे मिलेगी ट्रेन आने की जानकारी

10/2/2025, 10:43:27 AM
बीकानेर. अब बीकानेरवासियों को रेल फाटक के पास ट्रेन के इंतजार में धूप में खड़ा रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शहर के व्यापारियों ने इस समस्या का समाधान करते हुए एक मोबाइल ऐप तैयार किया है. इस ऐप की मदद से लोग घर बैठे ही ट्रेन और फाटक की स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने "रेलवे क्रॉसिंग मोबाइल ऐप" लॉन्च किया है. यह ऐप शहरवासियों को फाटक के बंद या खुले होने की लाइव जानकारी देता है.