Uttarakhand News: चारधाम यात्रा का दूसरा चरण जारी, कपाट बंद होने की तिथियां तय, जानें अब कहां होंगे दर्शन

10/2/2025, 10:48:18 AM
देहरादून. उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2025 इस समय अपने दूसरे चरण में है. 15 सितंबर से शुरू हुआ यह चरण नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धामों में उमड़ रही है. वहीं अब चारों धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथियों की घोषणा भी शुरू हो चुकी है. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भी तय कर दी गई है.