गांधी जयंती के दिन गांधीगिरी पर उतरा नगर निगम, अवैध अतिक्रमण वालों को बांटा गुलाब और दे डाला आखिरी मौका

10/2/2025, 10:52:06 AM
अंबाला: प्रदेश भर में सेवा पखवाड़े के तहत अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का एक्शन देखने को मिल रहा है. इस दौरान नगर निगम की टीम बाजारों व शहरों के मुख्य मार्गों पर जाकर अवैध अतिक्रमण को पीले पंजे की सहायता से ध्वस्त कर रही है और जितने भी लोगों ने शहर में कब्जा किया हुआ है उन्हें नोटिस देकर भी समझ रही है. लेकिन फिर भी कुछ लोग नगर निगम की कार्रवाई के बाद भी शहर में अवैध अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं. जहां एक तरफ त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ सड़कों पर काफी ज्यादा कब्जे होने के कारण जाम जैसे स्थिति लगातार अंबाला शहर में भी बढ़ती जा रही है.