Patriot: 4 सुपरस्टार की स्पाई थ्रिलर 'पेट्रियट' का टीजर आउट, सलमान खान ने किया शेयर, खास रोल में बॉलीवुड हीरोइन

10/2/2025, 10:58:09 AM
मुंबई. दशहरा के मौके पर पैन इंडिया फिल्म 'पेट्रियट' का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि चार सुपरस्टार हैं. फिल्म में ममूटी, मोहनलाल, फहाद फासिल और नयनतारा है. 'प्रेट्रियट' में रेवती और कुंचको बोबन भी हैं. यह मल्टीस्टारर एक सस्पेंस से भरी स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म है. फिल्म का 1 मिनट 21 सेकंड का काफी ग्रिपिंग हैं. ऑरिजनली मलयालम में बनी में इस फिल्म में पहली बार मोहनलाल,ममूटी और फहाद फासिल काम कर रहे हैं.