Raipur News: रायपुर में नाइजीरियन छात्रों का हाईवोल्टेज ड्रामा! जयस्तंभ चौक में किया ये कांड, फिर भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई, थाने में मचाया हंगामा

10/2/2025, 11:03:09 AM
रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित रविभवन की एक मोबाइल दुकान से मोबाइल लूटकर फरार हुए तीनों नाइजीरियन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल बीती देर रात तीनों नाइजीरियन युवक रविभवन स्थित तीन बाणधारी मोबाइल नामक दुकान पर पहुंचे। वहां अपने सुधरने डाले मोबाइल के पेमेंट को लेकर युवकों और दुकान संचालक के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान तीनों नाइजीरियन युवक दुकानदार से धक्का-मुक्की कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने तीनों को भागने से रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक अपनी कार से कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए। इसी बीच कार से उतरे एक अन्य नाइजीरियन युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर तैनात मौदहापारा थाने के आरक्षक विश्वनाथ धर दीवान ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से बचाया और थाने लेकर गया। इस दौरान आरक्षक को भी चोटें आईं। Raipur News: रात में हंगामा सुनकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फरार दो अन्य नाइजीरियन युवकों की तलाश शुरू की गई और देर रात पुलिस ने उन्हें नया रायपुर के एक ढाबे से कार सहित पकड़ लिया। तीनों युवकों को गोलबाजार थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सैम्युअल, कैप्टन बुबा और फ्रांसिस बताए और कहा कि वे वेस्ट अफ्रीका के लाइबेरिया शहर के निवासी हैं। तीनों युवक नया रायपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार गोलबाजार थाने में तीनों नाइजीरियन युवकों ने जमकर हंगामा मचाया और कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मोबाइल दुकान संचालक की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।