Homeguard dies by suicide at Lucknow airport body found hanging at security post probe underway | Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड ने किया सुसाइड, सुरक्षा चौकी में लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस | News Track in Hindi

10/2/2025, 11:09:51 AM
Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को एटीसी उपकरण सुरक्षा में तैनात होमगार्ड विक्रम सिंह का शव सुरक्षा चौकी के अंदर फांसी से लटकता मिला। बताया जाता है कि बुधवार रात 9 बजे ड्यूटी पर पहुंचे विक्रम सुबह तक जिंदा नहीं रहे। जब साथी जवान धर्मपाल ड्यूटी पर पहुंचे और गेट अंदर से बंद मिला तो शक गहराया। काफी आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने बाउंड्रीवॉल से झांककर देखा, जहां विक्रम का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के करई गांव निवासी विक्रम सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर एटीसी उपकरण सुरक्षा ड्यूटी कर रहे थे। वे पत्नी नेहा सिंह के साथ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गौरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। जैसे ही परिजनों को घटना की खबर मिली, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नेहा को जब सूचना दी गई तो वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास की महिलाओं ने पानी के छींटे मारकर उन्हें संभाला। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों के लिए भी यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। फिलहाल विक्रम सिंह की आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। न कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही अब तक किसी तरह का विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। यह मामला न केवल एक जवान की मौत का है बल्कि सुरक्षा बलों के बीच बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव की गंभीरता को भी सामने लाता है। अधिकारियों का मानना है कि ऐसे मामलों से सबक लेकर जवानों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।