बाड़मेर-जोधपुर में विजयादशमी पर निकली पथ प्रेरणा यात्रा, उमड़ा जनसैलाब

बाड़मेर-जोधपुर में विजयादशमी पर निकली पथ प्रेरणा यात्रा, उमड़ा जनसैलाब

10/2/2025, 11:10:04 AM

बाड़मेर : सरहदी बाड़मेर में विजयादशमी के पर्व पर शौर्य, परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला है. गढ़ बाड़मेर से पथ प्रेरणा यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों लोग केसरिया साफा पहनकर शामिल हुए. यह यात्रा गढ़ से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए रानी रूपादे संस्थान पहुंची जहां इसका विधिवत समापन हुआ. एक समय था जब राजतंत्र में राजा विजयादशमी के दिन अपने राज्य की जनता के बीच पहुंचते थे और आज भी यह परंपरा बाड़मेर में कायम है. रावत त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में क्षत्रिय केसरिया बाना पहनकर इस यात्रा में शामिल हुए जिसे शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. बाड़मेर के राज परिवार के मुखिया रावत त्रिभुवन सिंह की अगुवाई में बाड़मेर फोर्ट से हजारों की संख्या में क्षत्रिय केसरिया बाना पहन कर निकले हैं.