जलाकर नहीं पराली बचाकर कमा रहे हैं मुनाफा, किसानों ने ढूंढ़ा कमाई का तरीका

जलाकर नहीं पराली बचाकर कमा रहे हैं मुनाफा, किसानों ने ढूंढ़ा कमाई का तरीका

10/2/2025, 9:27:58 AM

फरीदाबाद: जहाँ चाह वहाँ राह...फरीदाबाद के डीग गांव के किसान इस कहावत को अपने काम में सच कर दिखा रहे हैं. यहाँ पर किसान पराली जलाने के बजाय उसका सही इस्तेमाल कर अपनी जेब मजबूत कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बाद सरकार पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. उपायुक्त विक्रम सिंह ने साफ कहा है कि पराली जलाना पूरी तरह से मना है और इस पर जुर्माना सहित एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें.