14 दिन, 25,000 बुकिंग्स, 10 हफ्ते का वेटिंग पीरियड! लॉन्च होते ही मार्केट में तूफान ले आई मारुति की ये कार

10/2/2025, 9:31:11 AM
नई दिल्ली. भारत में नई मारुति विक्टोरिस की बिक्री शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और अब तक इसे 25,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस जबरदस्त डिमांड के कारण 10 हफ्तों (70 दिनों) तक की वेटिंग पीरियड हो गई है. हुंडई क्रेटा के सीधे मुकाबले में उतारी गई विक्टोरिस पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी इंजन ऑप्शंस के साथ आती है और इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं. एसयूवी लाइनअप 6 ट्रिम्स (LXI, VXI, ZXI, ZXI (O), ZXI+ और ZXI+ (O)) में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 10.5 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच हैं.