Bihar Samachar: नीतीश कुमार के पास पहुंचा शख्स, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, देखें बड़ी खबरें

10/2/2025, 9:37:29 AM
Bihar Afternoon Bulletin: पटना में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. सीएम के कार्यक्रम में एक शख्स हाथ में पीला कागज और फाइल लेकर अचानक उनके बिल्कुल पास पहुंच गया. यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह प्रतिबंधित था. थोड़ी देर के लिए नीतीश कुमार भी हैरान दिखे. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस शख्स को काबू में लेकर बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति किसी आवेदन के साथ अपनी समस्या मुख्यमंत्री तक पहुँचाना चाहता था. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.