'मिनी पंजाब' में आलू बना 'सोना'... 5 किस्मों पर चिप्स कंपनियां लूटा रही पैसा! किसान कर रहे कान्ट्रैक्ट फ़ार्मिंग

10/2/2025, 9:38:51 AM
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले में धान, गेहूं, मक्का और गन्ना के बाद बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. आंकड़ों के अनुसार शाहजहांपुर जिले में 14 से 15 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है. एक्सपर्ट के अनुसार अक्टूबर का महीना आलू की बुवाई के लिए बेस्ट है. यहां कई ऐसे किसान हैं जो मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर चुनिंदा के किस्मों की बुवाई करते हैं, यह किस्में किसानों को बंपर उत्पादन देती हैं, इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी किसानों को आलू की उपज का भाव आम बाजार के मुकाबले कहीं ज्यादा देती हैं.