टूटा अब तक का रिकॉर्ड, लगातार 69 दिनों से छलक रहा बांध

टूटा अब तक का रिकॉर्ड, लगातार 69 दिनों से छलक रहा बांध

10/2/2025, 9:39:59 AM

Bisalpur Dam: राजस्थान की जीवनरेखा कहे जाने वाले बीसलपुर बांध ने इस साल एक नया कीर्तिमान रच दिया है। जयपुर, टोंक और अजमेर जैसे प्रमुख जिलों के लिए पानी पहुंचाने वाला यह बांध अब तक लगातार 69 दिनों से ओवरफ्लो कर रहा है, जिससे वर्ष 2019 में बनाए गए अधिकतम छलकने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया गया है। बता दें, वर्ष 2019 में बीसलपुर डेम 64 दिनों तक ओवरफ्लो हुआ था। लेकिन इस बार 24 जुलाई 2025 को शुरू हुई पानी की निकासी 2 अक्टूबर को 69वें दिन भी जारी रही। इस तरह बीसलपुर ने इतिहास में सबसे अधिक दिनों तक ओवरफ्लो होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और यह 37.93 टीएमसी पानी संग्रहित करने में सक्षम है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, अब तक 120 टीएमसी से अधिक पानी डेम से छोड़ा जा चुका है। यानी भराव क्षमता से भी तीन गुना से अधिक पानी बाहर निकाला गया है। इंजीनियरों का कहना है कि इस वर्ष कैचमेंट क्षेत्र और समीपवर्ती जिलों में अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी में लगातार जल प्रवाह बना हुआ है। इस वजह से डेम में पानी की आवक भी रुक नहीं रही है। मौसम विभाग और विभागीय अनुमानों के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पानी की आवक बनी रह सकती है। हालांकि इस बार पानी की निकासी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, फिर भी सर्वाधिक पानी छोड़े जाने का रिकॉर्ड वर्ष 2016 के नाम है, जब बीसलपुर से 134 टीएमसी पानी डिस्चार्ज किया गया था। 2025 में अब तक 120 टीएमसी से ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है, और यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है। बीसलपुर डेम के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि त्रिवेणी क्षेत्र से लगातार पानी की आवक बनी हुई है। ऐसे में गेट अभी बंद नहीं किए गए हैं। यदि यही स्थिति बनी रही तो डेम से निकासी कुछ और दिनों तक जारी रह सकती है।