Lucknow News| Lucknow Medical Student Harassed by Loan Recovery Agents: FIR Filed | Lucknow News: मेडिकल छात्रा संग लोन रिकवरी एजेंटों की गुंडई, FIR दर्ज, छात्रा ने बताई शर्मनाक बातें | News Track in Hindi

Lucknow News| Lucknow Medical Student Harassed by Loan Recovery Agents: FIR Filed | Lucknow News: मेडिकल छात्रा संग लोन रिकवरी एजेंटों की गुंडई, FIR दर्ज, छात्रा ने बताई शर्मनाक बातें | News Track in Hindi

10/2/2025, 9:44:46 AM

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा को लोन रिकवरी एजेंटों ने इतना परेशान किया कि वह डिप्रेशन में चली गई। छात्रा का आरोप है कि कोचिंग जॉइन करने के लिए लिया गया लोन उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। रिकवरी एजेंसी के एजेंट न सिर्फ आपत्तिजनक बातें करते थे बल्कि फोन पर गाली-गलौज और धमकियां भी देते थे। हालात इतने बिगड़े कि पीड़िता को कई दिनों तक मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहना पड़ा। इस मामले ने शिक्षा और वित्तीय दबाव के बीच फंसे छात्रों की असल तस्वीर को उजागर कर दिया है। छात्रा ने बताया कि उसने मेडिकल प्रवेश की तैयारी के लिए लोन लेकर एक कोचिंग जॉइन की थी। लेकिन लोन चुकाने के नाम पर रिकवरी एजेंसी के एजेंटों ने उसे और परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 21 सितंबर को शाम करीब 4:20 बजे रिकवरी एजेंट ने फोन कर लोन माफ कराने के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक बातें कहीं। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई। यही नहीं, एजेंट ने छात्रा की चाची को भी गंदे और धमकी भरे मैसेज भेजे, जिससे पूरा परिवार भय और तनाव में आ गया। लगातार उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने मड़ियांव थाने का रुख किया और कंपनी मालिक, रिकवरी एजेंसी व एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला दिखाता है कि शिक्षा के नाम पर बनाए जा रहे वित्तीय दबाव किस तरह छात्रों और उनके परिवारों को मानसिक संकट में धकेल रहे हैं।