ये ज्वैलरी स्टॉक चमकाएगा किस्मत, सालभर में 38% हो गया है सस्ता

10/2/2025, 9:59:45 AM
नई दिल्ली. ज्वेलरी स्टॉक, कल्याण ज्वेलर्स की कीमत एक साल में 38 फीसदी टूट चुका है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अब इस शेयर की वैल्यूएशन बहुत फेयर हो गई है और इसमें पैसा लगाना चाहिए. ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वेलर्स शेयर की रेटिंग को 'एड' से बढाकर 'बाय' कर दी है. कल बुधवार को यह 2.42 फीसदी की तेजी के साथ 465.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले महीने में कल्याण ज्वेलर्स शेयर का भाव 8 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी और साल 2025 में अब तक 39.28 फीसदी गिरा है.