गुरु नानक जयंती से पहले सरकार का बड़ा फैसला, सिख जत्थे को PAK जाने की अनुमति

गुरु नानक जयंती से पहले सरकार का बड़ा फैसला, सिख जत्थे को PAK जाने की अनुमति

10/2/2025, 10:09:38 AM

नई दिल्ली: गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व आने वाला है. प्रकाश पर्व से ठीक पहले बड़ी खबर आई है. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है. यह फैसला कई मायनों में अहम है. क्योंकि हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि सरकार ने अब इस अनुमति के साथ कुछ सख्त शर्तें भी तय की हैं ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो.