पहले ही दिन इतनी खतरनाक फिरकी! 'होप' लेस हुआ बैटर, अहमदाबाद में छा गए कुलदीप

पहले ही दिन इतनी खतरनाक फिरकी! 'होप' लेस हुआ बैटर, अहमदाबाद में छा गए कुलदीप

10/2/2025, 10:12:46 AM

नई दिल्ली. अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन फिरकी मास्टर कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप की फिरकी की धार ऐसी थी कि वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज हक्का-बक्का रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि बॉल कतनी टर्न होने वाली है. इससे पहले कि वो ठीक से रिएक्ट कर पाते, गेंद बैट का किनारा लेते हुए विकटों में जा घुसी. पलक झपकते ही कुलदीप ने शाई होप की डंडियां बिखेर थी.