'रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया', राहुल और तेजस्वी की तस्वीर के साथ बीजेपी ने जारी किया पोस्टर - India TV Hindi

10/2/2025, 10:13:37 AM
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। इस बीच बिहार बीजेपी ने तेजस्वी और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ एक ऐसा पोस्टर जारी कर दिया है जिससे सियासी तापमान बढ़ने के आसार हैं। बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी। इसके नीचे जहां एक तरफ रावण की तस्वीर है वहीं दूसरी ओर तेजस्वी और राहुल गांधी की तस्वीर है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है-रावण हर युग में होता है, बस चेहरा बदल जाता है। इसके बाद दो विंडो हैं। एक में त्रेता युग के रावण की तस्वीर है। इसमें लिखा है-त्रेता युक का रावण जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया। वहीं दूसरे विंडो में लिखा है कलयुग के 'रावण' जिनके मंच से सरेआम पीएम की दिवंगत मां को गाली दी गई। राहुल गांधी और तेजस्वी को कलयुग का रावण बताने पर सियासी माहौल गर्माने के आसार हैं। दरअसल वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित तौर पर कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी। बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उछाला। खुद प्रधानमंत्री मोदी जब बिहार के दौरे पर आए तो उन्होंने अपने भाषण में उस घटना का जिक्र किया। अब बीजेपी की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी को रावण बताया गया है क्योंकि उनके मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई थी। दशहरे के दिन तेजस्वी और राहुल का यह पोस्टर जारी कर बीजेपी ने सियासी विवाद पैदा कर दिया है। निश्चित रूप से कांग्रेस और आरजेडी बीजेपी के इस पर हमलावर रुख का विरोध करेंगे।