Rajasthan Weather : 24 घंटे में एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, मेघगर्जन-वज्रपात, चलेगी हवा | rajasthan weather 2 october 2025 heavy rain thunder clouds strong wind alert in 15 district today imd forecast thursday - MP Breaking News

10/2/2025, 10:20:08 AM
Rajasthan Weather Forecast : अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से राजस्थान में 7 अक्टूबर तक मौसम बदला रहेगा। 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां तथा 5 से 7 अक्टूबर को पुनः भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अक्टूबर में अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।आज गुरूवार को 15 जिलों में कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 3 दिन बाद 5 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर तीव्र होकर 3 अक्टूबर को उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर गहरा अवदाब (Deep Depression) बनकर आगे बढ़ने की संभावना है।इसके असर से राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने तथा 5 से 7 अक्टूबर के दौरान पुनः बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने व बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।