Bihar Rain Alert: आज शाम बिहार के कई शहरों में होगी झमाझम बारिश, 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

10/2/2025, 10:21:48 AM
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, सुपौल, गया, पटना, कटिहार, बेतिया, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर समेत 24 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही कुछ जगहों पर ठनका भी गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बिहार में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य में 6-7 अक्टूबर तक अलग-अलग जगहों पर बरसात और वज्रपात की आशंका है. खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है, ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं. बारिश के पीछे की असली वजह बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय दो सिस्टम हैं. 30 सितंबर से अंडमान सागर के ऊपर चक्रवातीय क्षेत्र बना है, जिससे 1 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया मजबूत हो गया. यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ते हुए 3 अक्टूबर को दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है. अरब सागर में भी कच्छ की खाड़ी और उससे लगे हिस्सों पर एक लो-प्रेशर एक्टिव हो चुका है. अगले 24 घंटे में इसके डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इस समय इसके चारों ओर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं. बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें इन सक्रिय सिस्टम्स का असर सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक इसका असर महसूस किया जाएगा. पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश और खराब मौसम का डर है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार मानसून इतनी आसानी से विदा नहीं होने वाला. यहां तक कि जहां पिछले महीने मानसून विदाई का ऐलान किया जा चुका था, वहां भी फिर से बारिश लौट सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में 10 अक्टूबर के बाद भी बारिश बनी रहेगी.