Personal Finance: पर्सनल लोन मिलेगा या नहीं? FOIR स्कोर कर सकता है फैसला

10/2/2025, 10:23:34 AM
नई दिल्ली. जब भी आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस सिर्फ आपकी इनकम ही नहीं देखते, बल्कि यह भी जांचते हैं कि आपकी आमदनी का कितना हिस्सा पहले से ही कर्ज चुकाने में जा रहा है. इसे ही फिक्स्ड ऑब्लिगेशन टू इनकम रेश्यो (FOIR) कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो FOIR से पता चलता है कि आपकी मंथली सैलरी में से कितनी रकम पहले से ही EMI और दूसरे फिक्स्ड खर्चों में जा रही है.