सोने का सुनहरा सफर: 5 साल में 200% रिटर्न, क्या अब भी समय सही है निवेश का?

सोने का सुनहरा सफर: 5 साल में 200% रिटर्न, क्या अब भी समय सही है निवेश का?

10/2/2025, 10:23:42 AM

नई दिल्ली. सोने ने बीते पांच सालों में निवेशकों को चौंका देने वाला रिटर्न दिया है. 2020 में जहां भारत में सोना लगभग ₹39,000 प्रति 10 ग्राम था, वहीं आज यह ₹1,15,000 के पार पहुंच चुका है. यानी इस अवधि में सोना करीब 200% तक बढ़ा. अगर इसे कंपाउंडेड रिटर्न से देखें तो लगभग 24% वार्षिक रिटर्न मिलता है, जो निफ्टी 50 जैसे बड़े इक्विटी इंडेक्स से भी ज्यादा है. दिलचस्प बात यह है कि जिसे कभी 'सुरक्षित लेकिन नीरस' निवेश माना जाता था, वही सोना अब सबसे ज्यादा फायदे का सौदा साबित हुआ है.