Lucknow Durga Puja 2025| Sindoor Khela Celebration Highlights | Lucknow: विजयादशमी की सुबह में पंडाल में छाया लाल रंग का जादू! सिंदूर खेला ने जीत लिया सभी का दिल | News Track in Hindi

Lucknow Durga Puja 2025| Sindoor Khela Celebration Highlights | Lucknow: विजयादशमी की सुबह में पंडाल में छाया लाल रंग का जादू! सिंदूर खेला ने जीत लिया सभी का दिल | News Track in Hindi

10/2/2025, 10:25:36 AM

Lucknow News: लखनऊ में विजयादशमी के अवसर पर रविंद्रपल्ली दुर्गा पंडाल में उत्साह और उमंग के बीच बंगाली महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म अदा की। सुबह से ही पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और देवी की प्रतिमा के दर्शन कर महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माँ दुर्गा से सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की लंबी आयु का आशीर्वाद मांगती रहीं। बंगाली परंपरा के इस विशेष आयोजन में महिलाएं लाल रंग की साड़ियों और पारंपरिक आभूषणों से सजी-धजी नज़र आईं। सबसे पहले उन्होंने माँ दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर अर्पित किया, उसके बाद एक-दूसरे को गालों और माथे पर सिंदूर लगाकर शुभकामनाएँ दीं। ढाक की थाप और शंखध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। सिंदूर खेला को बंगाली समाज में एकता और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस रस्म के जरिए माँ दुर्गा को विदाई दी जाती है और उनसे आने वाले वर्ष में पुनः लौटकर घर-घर खुशहाली लाने की प्रार्थना की जाती है। महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर न सिर्फ देवी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करती हैं, बल्कि सामाजिक बंधन को भी मजबूत करती हैं। विजयादशमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग और गैर-बंगाली समाज के लोग भी शामिल हुए और रंग-बिरंगे इस आयोजन का हिस्सा बने। पूरे पंडाल में उल्लास, भक्ति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने विजयादशमी की खुशियों को और भी खास बना दिया।