Mathura Jail celebrates Gandhi-Shastri Jayanti with flag hoisting | Mathura News: मथुरा जिला कारागार में गांधी-शास्त्री जयंती पर ध्वजारोहण व कार्यक्रम | News Track in Hindi

10/2/2025, 10:25:54 AM
Mathura News: मथुरा, 2 अक्टूबर: जिला कारागार मथुरा में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा कारागार की मुख्य प्राचीर पर ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद कारागार परिसर स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके उपरांत अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों ने गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की दी गई प्रेरणा जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने इस अवसर पर कारागार अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा ही जीवन का सच्चा मार्ग है। साथ ही उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। बंदियों ने मिलकर गया राम धुन कार्यक्रम के दौरान बंदियों ने मिलकर राम धुन गाकर वातावरण को भक्ति और शांति से भर दिया। इस मौके पर कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी, डॉ. उत्पल सरकार, कारापाल सुरेंद्र मोहन सिंह, उपकारापाल करूणेश कुमारी, रविंद्र कुमार, दुर्गेश प्रताप सिंह सहित अन्य कारागार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।