Maharashtra News: फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई सहित महाराष्ट्र में अब 24 घंटे खुली रह सकेंगी दुकानें और होटल; बार और वाइन शॉप को अनुमति नहीं | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

Maharashtra News: फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई सहित महाराष्ट्र में अब 24 घंटे खुली रह सकेंगी दुकानें और होटल; बार और वाइन शॉप को अनुमति नहीं | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

10/2/2025, 9:15:34 AM

Maharashtra News: महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब राज्य में दुकानें और होटल 24 घंटे खुले रह सकेंगे. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र में दुकानें, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बिना समय सीमा के संचालित हो सकेंगे. यह आदेश राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा जारी किया गया है. हालांकि इस फैसले में शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान (जैसे बार और कुछ होटल) और शराब बेचने वाली दुकानें (वाइन शॉप्स) शामिल नहीं हैं। इन पर पहले की तरह समय-सीमा लागू रहेगी और वे तय समयानुसार ही खुल और बंद हो सकेंगी. सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, "दुकानों को 24 घंटे खोलने का फैसला स्वैच्छिक है, अनिवार्य नहीं.यह व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है" उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे औद्योगिक राजधानी वाले राज्य के लिए यह कदम बेहद अहम है. इससे व्यापारियों को अधिक स्वतंत्रता मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा. फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (एफएएम) के अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल कारोबार बढ़ेगा, बल्कि आम आदमी को भी सुविधा मिलेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस व्यवस्था को लागू करने में अनावश्यक शर्तें न लगाई जाएं, जिससे व्यापारी वर्ग को परेशानियों का सामना न करना पड़े.